जमशेदपुर: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर राज्य के सभी स्कूल, कालेज, पार्क, मॉल और सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया गया है, लेकिन बिष्टुपुर स्थित पीएम एंड मॉल बुधवार को भी खुला हुआ हैं.
हालाकि, मॉल में लोग पहले की अपेक्षा कम आ रहे है. मामले में जब जमशेदपुर जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि मॉल में संचालित सिनेमा घरों को बंद करने का आदेश निर्गत हुआ है. बाकी मॉल के दुकान पहले की तरह खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए मॉल प्रबंधन को दिशा-निर्देश दिए गए है.