जमशेदपुरः जुगसलाई थाना की पुलिस इन दिनों मच्छरों से परेशान है. मच्छरों ने इस कदर उत्पात मचा रखा है कि पुलिसकर्मी बिमारी के शिकार हो गए हैं. हर जगह फैले डेंगू और मलेरिया का इंफेक्शन अब पुलिसकर्मियों तक पहुंच चुका है. दरअसल, जगसुलाई थाने के मुंशी समेत अन्य 4 पुलिसकर्मी करीब एक हफ्ते से बीमार चल रहे हैं.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना परिसर में गंदगी, झाड़ियों और पुराने वाहनों में जलजमाव के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिनके काटने से वे बीमार हुए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को बीते 4 दिनों से लगातार बुखार आ रहा है. उन्होंने खून की जांच भी करा ली है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. बहरहाल, पुलिसकर्मियों ने डेंगू और मलेरिया की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बारिश के आगे सब हैं बेबस, टपकने लगी पटना एयरपोर्ट की छत
पुलिसकर्मियों ने बताया कि मुंशी विनय सिंह को डेंगू था. इसलिए वह अपने गांव चले गए. वहीं, थाना के राजकुमार शर्मा, जेएसआई सोनेल हांसदा, एएसआई मिहान पासवान, हवलदार पतरस तिडू को बुखार है. जिनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. सभी थाना बैरक में रह रहे हैं. बीमार मोहन पासवान और राजकुमार शर्मा ने बताया है कि थाना परिसर में झाड़ियां गंदगी और जब्त वाहनों में मच्छर पनप रहे हैं. जल जमाव भी है, जिसके कारण आने-जाने में परेशानी तो है ही इसके साथ ही बीमारी फैलने का डर भी है. उनका मानना है कि वो मलेरिया की चपेट में है.