ETV Bharat / state

जमशेदपुर में भी फैला डेंगू और मलेरिया का कहर, मच्छरों की चपेट में जुगसलाई थाना, कई पुलिसकर्मी बीमार

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी इन दिनों मच्छर के काटने से बीमार हैं. थाना के मुंशी समेत 4 अन्य पुलिसकर्मी थाना परिसर स्थित बैरक में ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. उनको डेंगू और मलेरिया होने की आशंका है.

जमशेदपुर में भी फैला डेंगु और मलेरिया का इंफेक्शन
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:17 AM IST

जमशेदपुरः जुगसलाई थाना की पुलिस इन दिनों मच्छरों से परेशान है. मच्छरों ने इस कदर उत्पात मचा रखा है कि पुलिसकर्मी बिमारी के शिकार हो गए हैं. हर जगह फैले डेंगू और मलेरिया का इंफेक्शन अब पुलिसकर्मियों तक पहुंच चुका है. दरअसल, जगसुलाई थाने के मुंशी समेत अन्य 4 पुलिसकर्मी करीब एक हफ्ते से बीमार चल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना परिसर में गंदगी, झाड़ियों और पुराने वाहनों में जलजमाव के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिनके काटने से वे बीमार हुए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को बीते 4 दिनों से लगातार बुखार आ रहा है. उन्होंने खून की जांच भी करा ली है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. बहरहाल, पुलिसकर्मियों ने डेंगू और मलेरिया की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बारिश के आगे सब हैं बेबस, टपकने लगी पटना एयरपोर्ट की छत

पुलिसकर्मियों ने बताया कि मुंशी विनय सिंह को डेंगू था. इसलिए वह अपने गांव चले गए. वहीं, थाना के राजकुमार शर्मा, जेएसआई सोनेल हांसदा, एएसआई मिहान पासवान, हवलदार पतरस तिडू को बुखार है. जिनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. सभी थाना बैरक में रह रहे हैं. बीमार मोहन पासवान और राजकुमार शर्मा ने बताया है कि थाना परिसर में झाड़ियां गंदगी और जब्त वाहनों में मच्छर पनप रहे हैं. जल जमाव भी है, जिसके कारण आने-जाने में परेशानी तो है ही इसके साथ ही बीमारी फैलने का डर भी है. उनका मानना है कि वो मलेरिया की चपेट में है.

जमशेदपुरः जुगसलाई थाना की पुलिस इन दिनों मच्छरों से परेशान है. मच्छरों ने इस कदर उत्पात मचा रखा है कि पुलिसकर्मी बिमारी के शिकार हो गए हैं. हर जगह फैले डेंगू और मलेरिया का इंफेक्शन अब पुलिसकर्मियों तक पहुंच चुका है. दरअसल, जगसुलाई थाने के मुंशी समेत अन्य 4 पुलिसकर्मी करीब एक हफ्ते से बीमार चल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना परिसर में गंदगी, झाड़ियों और पुराने वाहनों में जलजमाव के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिनके काटने से वे बीमार हुए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को बीते 4 दिनों से लगातार बुखार आ रहा है. उन्होंने खून की जांच भी करा ली है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. बहरहाल, पुलिसकर्मियों ने डेंगू और मलेरिया की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बारिश के आगे सब हैं बेबस, टपकने लगी पटना एयरपोर्ट की छत

पुलिसकर्मियों ने बताया कि मुंशी विनय सिंह को डेंगू था. इसलिए वह अपने गांव चले गए. वहीं, थाना के राजकुमार शर्मा, जेएसआई सोनेल हांसदा, एएसआई मिहान पासवान, हवलदार पतरस तिडू को बुखार है. जिनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. सभी थाना बैरक में रह रहे हैं. बीमार मोहन पासवान और राजकुमार शर्मा ने बताया है कि थाना परिसर में झाड़ियां गंदगी और जब्त वाहनों में मच्छर पनप रहे हैं. जल जमाव भी है, जिसके कारण आने-जाने में परेशानी तो है ही इसके साथ ही बीमारी फैलने का डर भी है. उनका मानना है कि वो मलेरिया की चपेट में है.

Intro:जमशेदपुर।

जिला के जुगसलाई थाना कि पुलिस इन दिनों मच्छर के काटने से बीमार हैं। थाना के मुंशी समेत चार अन्य पुलिसकर्मी पिछले 4 दिनों से बीमार है। बीमार पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना परिसर में गंदगी झाड़ियों और पुराने वाहनों में जलजमाव के कारण मच्छर पनप रहे हैं जिनके काटने से वे बीमार हुए हैं।


Body:जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी इन दिनों मच्छर के काटने से बीमार है।थाना के मुंशी समेत चार अन्य पुलिस कर्मी थाना परिसर स्थित बैरक में ही रहकर अपना इलाज करवा रहे है।
पुलिसकर्मी को बुखार है जिसका जांच रिपोर्ट अभी नहींआया है ।हालांकि बीमार पुलिसकर्मी मलेरिया होने की बात कह रहे है ।
जानकारी के मुताबिक मुंशी विनय सिंह में डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद वो छुट्टी पर गांव चले गए है।
थाना के राजकुमार शर्मा जेएसआई सोनेल हांसदा ए एसआई मिहान पासवान हवलदार पतरस तिडू को बुखार है जिनका जांच रिपोर्ट अभी नही आया है।सभी थाना बैरक में रह रहे है और दवा कहा रहे है।
बीमार मोहन पासवान और राजकुमार शर्मा ने बताया है कि थाना परिसर में झाड़ियां गंदगी और जब्त वाहनों में मच्छर पनप रहे है जल जमाव भी है जिसके कारण आने जाने में परेशानी तो है ही वो मच्छर का शिकार भी हो रहे है ।उनका मानना है कि वो मलेरिया की चपेट में है ।
बाईट मोहन पासवान
बाईट राजकुमार शर्मा



Conclusion:बहरहाल इस मामले में थाना प्रभारी कुछ भी कहने से बचते रहे लेकिन सच्चाई छुप नही सकती बीमार पुलिसकर्मियों की हालत सच्चाई बयां कर रही है जिससे इनकार नही किया जा सकता है।समय रहते साफ सफाई नही हुई तो और कई पुलिसकर्मी इसके शिकार होंगे इससे इनकार नही किया जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.