जमशेदपुर: भारतीय अन्याय प्रतिवादी संघ ने टाटा खड़गपुर लोकल ट्रेन चलाने की मांग की है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में बहरागोरा-घाटशिला-चाकुलिया सहित अन्य स्थानों से काफी संख्या में मजदूर, छात्र और अन्य लोग काम करने जमशेदपुर आते हैं, इन लोगों का एकमात्र सहारा रेल ही है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर JNAC की तैयारी शुरू, सफाईकर्मियों को सेफ्टी की दी जानकारी
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने सभी नियमीत ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है, लगभग 8 महीने से ट्रेनों का परिचालन बंद होने से लोगों को जमशेदपुर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है उसका भी अधिक देना पड़ रहा है. कई लोगों ने तो आने-जाने का साधन नहीं होने से काम छोड़ दिया है. इन सभी समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द टाटा खड़गपुर रेलखंड में लोकल ट्रेन चलवाने की पहल करें.