जमशेदपुरः शहर के टेल्को थाना क्षेत्र स्थित झगरू बगान के पास बुधवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. फिलहला पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. झगरू बगान के पास संदिग्ध स्थिति में शव मिलने की सूचना पुलिस को स्थानीय राहगीरों ने दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले जांच पड़ताल की और बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पुलिस को मृतक की जेब से कुछ रुपये व सिगरेट मिले हैं , फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही हैं वैसे यह पूरा इलाका सुनसान है और आम तौर पर यहां ज्यादा लोगों का आना-जाना नही होता.
यह भी पढ़ेंः दिवाली में दूसरों के घरों को रोशन करने वाले खुद अंधेरे में, कुम्हारों पर आर्थिक संकट
मृतक के शव के आसपास कुछ कपड़े भी मिले हैं. मृत युवक की पहचान प्रभात के रूप में हुई है. मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. स्थानीय पुलिस की जांच के मुताबिक शराब के सेवन के कारण भी मृतक युवक की जान जा सकती है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार परिजनों को है.