ETV Bharat / state

जमशेदपुर: DDC ने की जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक, Award of Excellence की तैयारी - जमशेदपुर जिला कौशल समिति

जमशेदपुर में बुधवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक संपन्न की गई है. जिसमें SANKALP योजना के तहत Award of Excellence के लिए जिला कौशल विकास योजना तैयार करने को लेकर चर्चा की गई.

ddc-first-meeting-of-district-skills-committee
जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:16 PM IST

जमशेदपुर: जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के आदेशानुसार उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई. बैठक में भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के तहत देश के आकांक्षी जिलों में चलाए जा रहे SANKALP योजना के तहत Award of Excellence के लिए जिला कौशल विकास योजना तैयार करने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.

योजना के उदेश्य पर विचार व्यक्त
बैठक में उप विकास आयुक्त की तरफ से योजना के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किया गया. उप निदेशक (नियोजन) सह जिला कौशल पदाधिकारी शशि भूषण झा की तरफ से जिला कौशल विकास योजना के उदेश्य, योजना के दिशा-निर्देश, कार्यान्वयन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. इसक दौरान SANKALP की ओर से बनाए जा रहे जिला कौशल विकास योजना की रूप रेखा का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन माला आडवाणी आकांक्षी जिला फेलो की तरफ से प्रस्तुत किया गया.


Award of Excellence किया जाएगा प्रदान
इस योजना के अन्तर्गत देश के सभी आकांक्षी जिलों से प्राप्त योजना के मूल्यांकन के पश्चात भारत सरकार की तरफ से Award of Excellence प्रदान किया जाएगा. बैठक में उपस्थित सदस्यों की तरफ से भी अपना बहुमूल्य सुझाव प्रदान किया गया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: एक साथ पिता-पुत्र की मौत, हलूदुबनी रेलवे फाटक के पास मिला शव


ये लोग रहे उपस्थित
वहीं बैठक में सहाय निदेशक अनिता, आईटीडीए, आरपी सिंह श्रम अधीक्षक, जेवियर एक्का डीपीएम, जेएसएलपीएस, कैप्टन अमिताभ टाटा स्टील (हेड स्कील डेवेलपमेंट), निर्मल कुमार प्रतिनिधि जिला उद्योग केंद्र, दिवाकर सिन्हा LDM, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, नितेश धुत, सिंहभूम चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज और सतीश जोशी, प्राचार्य एनटीटीएफ उपस्थित रहे.

जमशेदपुर: जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के आदेशानुसार उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई. बैठक में भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के तहत देश के आकांक्षी जिलों में चलाए जा रहे SANKALP योजना के तहत Award of Excellence के लिए जिला कौशल विकास योजना तैयार करने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.

योजना के उदेश्य पर विचार व्यक्त
बैठक में उप विकास आयुक्त की तरफ से योजना के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किया गया. उप निदेशक (नियोजन) सह जिला कौशल पदाधिकारी शशि भूषण झा की तरफ से जिला कौशल विकास योजना के उदेश्य, योजना के दिशा-निर्देश, कार्यान्वयन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. इसक दौरान SANKALP की ओर से बनाए जा रहे जिला कौशल विकास योजना की रूप रेखा का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन माला आडवाणी आकांक्षी जिला फेलो की तरफ से प्रस्तुत किया गया.


Award of Excellence किया जाएगा प्रदान
इस योजना के अन्तर्गत देश के सभी आकांक्षी जिलों से प्राप्त योजना के मूल्यांकन के पश्चात भारत सरकार की तरफ से Award of Excellence प्रदान किया जाएगा. बैठक में उपस्थित सदस्यों की तरफ से भी अपना बहुमूल्य सुझाव प्रदान किया गया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: एक साथ पिता-पुत्र की मौत, हलूदुबनी रेलवे फाटक के पास मिला शव


ये लोग रहे उपस्थित
वहीं बैठक में सहाय निदेशक अनिता, आईटीडीए, आरपी सिंह श्रम अधीक्षक, जेवियर एक्का डीपीएम, जेएसएलपीएस, कैप्टन अमिताभ टाटा स्टील (हेड स्कील डेवेलपमेंट), निर्मल कुमार प्रतिनिधि जिला उद्योग केंद्र, दिवाकर सिन्हा LDM, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, नितेश धुत, सिंहभूम चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज और सतीश जोशी, प्राचार्य एनटीटीएफ उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.