ETV Bharat / state

Navratri 2023: जमशेदपुर के दुर्गा पूजा पंडालों का प्रशासन ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - डीसी एसपी ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया

दुर्गा पूजा को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. शांतिपूर्ण पूजा कराने को लेकर डीसी और एसएसपी ने पूजा पंडालों का जायजा लिया. Durga Puja pandals in Jamshedpur

Durga Puja pandals of Jamshedpur
जमशेदपुर के दुर्गा पूजा पंडालों का प्रशासन ने लिया जायजा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 2:40 PM IST

जमशेदपुर: श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. गुरुवार (12 अक्टूबर) की रात उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पंडालों के सुरक्षा मानकों को लेकर सभी पूजा समितियों एवं मौके पर मौजूद आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वरीय पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मानाने को लेकर जिलेवासियों से भी सहयोग की अपील की.

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, एसपी ने शहर में किया औचक निरीक्षण

इन पंडालों का लिया जायजा: डीसी और एसएसपी सहित जिला प्रशासन की टीम ने परसुडीह, गोलपहाड़ी, रेलवे कॉलोनी, बर्मामाइंस, बंगाली दुर्गा पूजा समिति पंड़ाल, टूइलाडुंगरी, टिनप्लेट, टेल्को, बिरसानगर, सिदगोड़ा, काशीडीह में बने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.

प्लास्टिक मुक्त त्योहार मनाने का निर्देश: निरीक्षण के दौरान डीसी ने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर अनिवार्य रूप से पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, सभी पंडालों में प्रवेश और निकास द्वार, महिलाओं के लिए अलग कतार बनाने तथा बड़े पंडालों में इमरजेंसी गेट बनाने, विसर्जन रूट में किसी भी प्रकार से विचलन नहीं करने, पंडाल परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा प्लास्टिक मुक्त त्योहार मनाने का निर्देश दिया.

पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश: आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था, बालू, पानी की व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया. साथ ही पंडालों के आसपास श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी शौचालय, पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.

बिना अनुमति के झूला पर कार्रवाई: डीसी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पूजा पंडाल परिसर में किसी भी प्रकार से बिना अनुमति के झूला नहीं लगाया जाए. उन्होंने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी धालभूमगढ़ को निर्देशित किया कि कोई पूजा समिति अगर झूला लगाती है तो वैध सर्टिफिकेट की जांच कर लें. साथ ही फिटनेस प्रमाण पत्र की भी जांच करने को कहा. वहीं पूजा के दौरान अश्लील गाना नहीं बजाने को कहा गया.

ये थे मौजूद: इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात अनिमेष गुप्ता, विद्युत विभाग, अग्निशमन व सुरक्षा व विधि व्यवस्था से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

जमशेदपुर: श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. गुरुवार (12 अक्टूबर) की रात उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पंडालों के सुरक्षा मानकों को लेकर सभी पूजा समितियों एवं मौके पर मौजूद आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वरीय पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मानाने को लेकर जिलेवासियों से भी सहयोग की अपील की.

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, एसपी ने शहर में किया औचक निरीक्षण

इन पंडालों का लिया जायजा: डीसी और एसएसपी सहित जिला प्रशासन की टीम ने परसुडीह, गोलपहाड़ी, रेलवे कॉलोनी, बर्मामाइंस, बंगाली दुर्गा पूजा समिति पंड़ाल, टूइलाडुंगरी, टिनप्लेट, टेल्को, बिरसानगर, सिदगोड़ा, काशीडीह में बने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.

प्लास्टिक मुक्त त्योहार मनाने का निर्देश: निरीक्षण के दौरान डीसी ने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर अनिवार्य रूप से पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, सभी पंडालों में प्रवेश और निकास द्वार, महिलाओं के लिए अलग कतार बनाने तथा बड़े पंडालों में इमरजेंसी गेट बनाने, विसर्जन रूट में किसी भी प्रकार से विचलन नहीं करने, पंडाल परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा प्लास्टिक मुक्त त्योहार मनाने का निर्देश दिया.

पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश: आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था, बालू, पानी की व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया. साथ ही पंडालों के आसपास श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी शौचालय, पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.

बिना अनुमति के झूला पर कार्रवाई: डीसी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पूजा पंडाल परिसर में किसी भी प्रकार से बिना अनुमति के झूला नहीं लगाया जाए. उन्होंने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी धालभूमगढ़ को निर्देशित किया कि कोई पूजा समिति अगर झूला लगाती है तो वैध सर्टिफिकेट की जांच कर लें. साथ ही फिटनेस प्रमाण पत्र की भी जांच करने को कहा. वहीं पूजा के दौरान अश्लील गाना नहीं बजाने को कहा गया.

ये थे मौजूद: इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात अनिमेष गुप्ता, विद्युत विभाग, अग्निशमन व सुरक्षा व विधि व्यवस्था से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 13, 2023, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.