जमशेदपुर: शहर के साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास जमीन कारोबारी मोहम्मद अब्बास को जान से मारने का प्रयास किया गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने उनपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी पर बंदूक से फायरिंग करने की कोशिश की. कारोबारी के विरोध करने पर अपराधियों के साथ बाइक पर बैठे एक युवक ने जमीन कारोबारी की कमर में चाकू मारकर फरार हो गया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें:- सोनारी आर्मी कैंप में सैन्य उपकरण और हथियार प्रदर्शनी का आयोजन, विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में जमीन कारोबारी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर टीएमएच रेफर कर दिया. पीड़ित ने बताया कि वह जमीन कारोबारी का काम करता है. अपनी पत्नी के साथ वो सोनारी से मानगो की और जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया.