जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट के रॉयल कॉलोनी में एक घर में चोरों ने नए तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में घुसकर घर के सदस्यों पर पहले स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया. इसके बाद लाखों के सोने के जेवर और नगद पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस जांच में जुट गई है.
सुबह सो के उठने के बाद परिवार के सदस्यों को चोरी का चला पताः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागबेड़ा के बड़ौदा घाट रॉयल कॉलोनी निवासी अमित कुमार अपनी मां और पिता के साथ घर पर सो रहे थे. सुबह सबकी नींद लगभग 10 बजे के बाद खुली. जागने पर उन्होंने देखा की कमरे का सामान अस्त-व्यस्त है और अलमारी खुला हुआ है. साथ ही अलमारी के लॉकर में रखे सोने के जेवर और नगद गायब हैं. परिवार के सदस्यों ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
लाखों की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफः पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि अमूमन परिवार के सभी सदस्य सुबह जल्दी उठ जाते हैं, लेकिन रविवार को सभी की नींद सुबह 10 बजे के बाद खुली. नींद खुलने के बाद उन्होंने पाया कि घर का एक कमरा बंद है. पीछे बॉलकनी से जैसे कमरे के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं. अलमीरा में रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के सोने के जेवर, नगद 50 हजार रुपए पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.
नशीला स्प्रे छिड़क कर चोरी की वारदात को दिया अंजामः पीड़ित ने बताया की दो दिनों पहले घर पर कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें रिश्तेदारों ने नए कपड़े भेंट किए थे. चोर अपने साथ सारे नए कपड़े भी ले गए हैं. अमित कुमार ने बताया कि चोर बगल वाले घर की छत से घर में प्रवेश किए और नशीला स्प्रे छिड़क कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना बागबेड़ा थाना को दी है.