जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस तीनों नाबालिगों की निशानदेही पर चोरी किये गए सोने के जेवर, नगद और मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस तीनों नाबालिग लड़कों से पूछताछ कर रही है. जिसमें पुलिस को कई चौंकानेवाली जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें-बैंक ऑफ इंडिया में 9.24 करोड़ का लोन स्कैम, दो मैनेजरों सहित 27 पर एफआईआर
तीनों नाबालिगों ने मिलकर एक घर में की थी लाखों की चोरीः मामले की जानकारी देते हुए सिद्धगोड़ा थाना प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि तीनों नाबालिग लड़के कुछ दिन पूर्व ही बाल सुधार गृह से रिहा हुए थे, लेकिन तीनों ने गलत काम नहीं छोड़ा. पुलिस ने तीनों को फिर से पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. दरअसल, जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बारीडीह सुभंसरी रोड स्थित एक घर तीनों नाबालिग लड़कों ने चोरी की थी. 22 जुलाई 2023 की रात बृजकिशोर शर्मा नामक व्यक्ति के घर में घुसकर तीनों नाबालिग लड़कों ने मिलकर जेवर, नगद और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था.
पुलिस ने निशानदेही पर चोरी का सामान किया बरामदः चोरी की घटना के बाद मामले में पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि तीनों नाबालिग लड़कों ने ही घर में घुसकर चोरी की थी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. जांच के दौरान पाया गया कि सभी आरोपी नाबालिग हैं. उन्होंने बताया की आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किये गए दो मोबाइल, सात सोने की अंगूठी, 7270 रुपए नगद समेत अन्य गहने बरामद कर लिया है.