जमशेदपुरः जमशेदपुर में बिजली विभाग में एजेंसी के जरिये काम करने वाले ठेका कर्मी बकाए वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. हड़तालीकर्मियों ने बताया कि पिछले 4 माह से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जब तक बकाये वेतन का भुगतान नहीं होगा वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
जमशेदपुर में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में एक निजी एजेंसी के जरिये काम करने वाले ठेका मजदूरों का चार माह से वेतन नहीं मिला है. इससे जमशेदपुर के करनडीह पावर सब स्टेशन परिसर में सभी ठेकाकर्मी काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं. ठेकाकर्मी शिवेश कुमार का कहना है जब तक उनके बकाए का भुगतान नहीं होता, वे हड़ताल पर ही रहेंगे.
काम पर असर
गौरतलब है कि झारखंड के कई जिले में बिजली विभाग में निजी एजेंसी के जरिये ठेके पर काम कराया जा रहा है. जमशेदपुर में बिजली विभाग में 80 फीसदी ठेकाकर्मी काम करते हैं और 20 फीसदी विभाग के कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर में गीतराज प्राइवेट लिमिटेड के जरिये 150 ठेकाकर्मी काम कर रहे हैं. ठेका कर्मी बिजली विभाग में फील्ड स्टाफ और पावर सब स्टेशन में आपरेटर का काम करते हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने से बिजली विभाग के काम पर असर पड़ा है.
हड़ताल पर बैठे शिवेश कुमार ने बताया कि पिछले 4 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है जबकि इस सन्दर्भ में एजेंसी और विभाग को कई बार जानकारी दी गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पूर्व में भी छह माह का वेतन भुगतान नहीं होने से ठेकाकर्मियों को हड़ताल करना पड़ा था.