जमशेदपुर: जिले के उपायुक्त रविशकंर शुक्ला के निर्देश के बाद मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक की उपस्थिति में मुसाबनी पंचायत के बेनाशोल पंचायत को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी ने बताया कि बेनाशोल को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद यहां जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन किया जा रहा था.
बीडीओ ने बेनाशोलवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने में प्रशासन की मदद करें. बीडीओ ने बेनाशोलवासियों को अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलने, मास्क का प्रयोग करने, नियमित हाथों को साबुन से धोने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, यत्र-तत्र न थूंकने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की है. वहीं, मानगो के दाईगुट्टू, टेल्को, बिरसानगर, जुगसलाई और बारीगोड़ा को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है.
बता दें, एक मई को बेनाशोल पंचायत में अगले आदेश तक कंटेनमेंन जोन घोषित किया गया था, जिसे सोमवार मुक्त कर दिया गया है. अब शहर में दो नए क्षेत्र सहित 11 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं. बताया जाता है कि देर रात बागबेड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद बागबेड़ा के सीपी टोला और प्रधानटोला को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.