जमशेदपुर: दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन का अनुष्ठान पूरा होने के बाद नदी-घाटों की साफ-सफाई को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. स्थानीय नगर निकाय के सैकड़ों कर्मचारी स्वर्णरेखा-खरकई नदियों के विसर्जन घाट पर जुटे और घाटों पर साफ-सफाई का काम किया.
जीवन रेखा स्वर्णरेखा नदी
लौहनगरी जमशेदपुर के जीवन रेखा स्वर्णरेखा नदी और उसके विशाल तट पर देर शाम तक दुर्गा प्रतिमाओं और पूजन सामग्रियों के विसर्जन के बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रशासन का मानना है कि बीते वर्ष की तुलना में इस बार नदी में विसर्जन के बाद अपशिष्ट कम पाए गए हैं. लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आई है, लेकिन जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद जिस तरह के परिणाम आने चाहिए उतना नदी में बहाए गए सामग्रियों की मात्रा को देख कर सही नहीं कहा जा सकता.
इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर में पानी का संकट, कान्दू मोहल्ले में दूसरे इलाकों से लाना पड़ता है पानी
साफ-सफाई का कार्य जारी
शहर से गुजरती तमाम नदी घाटों की स्वच्छता बनाए रखने को साफ-सफाई का कार्य जारी है. बड़ी संख्या में मजदूरों को कार्य पर लगाया गया है. पोकलेन की मदद ली जा रही है. स्थानीय निकाय के पदाधिकारी इस पूरे स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.