जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन इस बीच राहत भरी खबर ये है कि काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश में बाहर से आने वाले लोगों के सैंपल चेकपोस्ट पर लिए जा रहे हैं. इसके लिए सभी चेकपोस्ट को विशेष रूप से तैयार किया गया है.
जमशेदपुर से सरायकेला जिले को जोड़ने वाली खरकई पुल पर बने चेकनाका पर इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. चेकनाका में कोविड-19 के जांच के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस जवानों को तैनाती की गई है, जो कि बाहर से आने जाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखेंगे. वहीं यहां बाहर से आने वाले लोगों की डाटा इंट्री भी की जा रही है.
वाहनों का अलग-अलग लेन
खरकई चेकनाका में बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है और इसकी वजह से होने वाली जाम को लेकर जिला पुलिस ने बड़ा कदम भी उठाया है. जिला पुलिस के द्वारा खरकई चेकनाका में वाहनों का अलग-अलग लेन बनाया गया है. मालवाहक वाहन बाइक और कार को अलग-अलग छोड़ से पार करने के लिए बोर्ड लगाया गया है ताकि जाम न लगे.