जमशेदपुर: जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन ने एनडीए प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने के बाद लोगों का शिष्टाचार तक बदल जाता है, साथ ही उन्होंने दावा किया कि जमशेदपुर में महागठबंधन की जीत पक्की है.
लोकसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, राजनीतिक दलों के बीच भी जुबानी जंग तेज हो गई है, एक तरफ एनडीए के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपीए महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन ने दावा किया है कि जमशेदपुर लोकसभा सीट में महागठबंधन की ही जीत होगी.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूपीए महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर में व्यक्तिगत चुनौती नहीं है, बल्कि विचार की लड़ाई है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अब वो भी जनता से वोट अपने चेहरे पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर मांगना शुरु कर दिया है.
चम्पई सोरेन ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार देने की घोषणा की गई थी, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला, खाता तो खुला लेकिन टांय-टांय फिश हो गया.
वहीं, बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि भाजपा जातिसूचक और धर्मों का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाओं को बढ़ाकर दिशा बदलना चाहती है, जबकि राज्य की जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी.
आपको बता दें कि एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने अपनी राजनीतिक शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा से ही किया था. 2009 में पहली बार बहरागोड़ा से विधायक बने और 2014 में भाजपा में शामिल होकर जमशेदपुर लोकसभा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की है.