जमशेदपुरः परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रसासन ने सख्ती दिखाई है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह के बयान पर जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने खासमहल सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सह पूर्वी कीताडीह की पंचायत समिति सदस्य द्रौपदी मुंडा, मनोज मुर्मू, पप्पू उपाध्याय, संजय बारला, योगेंद्र राव, सुमित्रा सांडिल, मैनुल के अलावा 250 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.
सरकार की ओर से मुफ्त में जमीन देने की अफवाह के बाद खासमहल क्षेत्र में स्थित सरकारी बड़े भूखंड पर लोगों ने कब्जा कर लिया. सूचना मिलने पर सोमवार को प्रशासन ने जमीन से कब्जा हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. जब जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुआ, तब प्रसासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया, थोड़ी देर बाद ही ग्रामिणों ने फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः अफवाह पर लोगों ने किया खासमहल क्षेत्र की जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने कहा 24 घंटे में करें खाली
इधर प्रशासन ने अफवाह फैलाने वाले कि पहचान करने जुट गई. वहीं बुधवार को ग्रामीणों ने जमीन पर तिरपाल लगाकर कब्जा जमा लिया और उसी जगह खाना बनाना शुरु कर दिया. जहां जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है, उसके ठीक सामने ही क्षेत्र के विधायक नेअ स्थाई कार्यालय खोला है. खासमहल की सरकारी जमीन पर अचानक से जमीन अतिक्रमण के पीछे कई राज छुपे हैं, जिसका पुलिस पता लगा रही है. नए अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. जमीन सरकारी है, किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगें. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.