जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों को लाॅकडाउन के दौरान दो महीने का वेतन नहीं दिया गया है, जिसकी शिकायत को लेकर कन्वाई चालकों गुरुवार को जिले के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां उपायुक्त को ज्ञापन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
इस ज्ञापन में कन्वाई चालकों ने कहा कि टाटा मोटर्स के 975 कवाई चालक को अभी तक लाॅकडाउन की अवधि में निर्धारित वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इस सबंध में कवाई चालको ने जमशेदपुर के उपश्रमायुक्त को भी मामले की जानकारी दी थी, बावजूद इसके कोई कारवाई नहीं हुई.
वहीं मामले में उप श्रमायुक्त का कहना है कि इस संबंध में जो भी निर्णय लेना होगा वो निर्णय जिले के उपायुक्त लेंगे, जिसके बाद सभी कन्वाई चालकों जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ताकि उन्हें न्याय मिल सके.