जमशेदपुर: जिला के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद की टीम ने गुटखा पान मसाला और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. टीम की तरफ से चलाए गए अभियान में नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से 13 हजार जुर्माना वसूला गया है.
अतिक्रमण और गुटखा के खिलाफ अभियान
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के आदेशानुसार पूरे जिले में गुटखा पानमसाला, अतिक्रमण और कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. पुलिस बल के साथ टीम ने जुगसलाई क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों जुर्माना वसूलते हुए अतिक्रमण हटाया है. इस दौरान सरकार की तरफ से प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला को अवैध तरीके से बेचने वाले दुकान में छापामारी भी की गई है. अभियान चलाने से पहले जुगसलाई नगर परिषद द्वारा क्षेत्र में अभियान चलाकर दुकानदारों और आम जनता को जागरूक करते हुए कार्रवाई करने की घोषणा की गई थी.
लोगों से की गई अपील
चलाए गए अभियान में तंबाकू पान मसाला गुटखा उत्पादों के भंडारण और बिक्री की जांच की गई और लोगों से ऐसे उत्पादों का सेवन न करने की अपील की गई है. लोगों को मास्क पहनने के लिए और सिंगल यूज प्लास्टिक का समान का इस्तेमाल नहीं करने के लिए वार्निग भी दिया गया है. अभियान के दौरान 24 दुकानदारों से करीब 13 हज़ार जुर्माना वसूला गया.
इसे भी पढ़ें-बाबू धाम ट्रस्ट हजारीबाग होल्डिंग को करेगा सेनेटाइज, नागरिकों से लाभ लेने की अपील
जुगसलाई नगर परिषद के विषेश पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया है कि अभी निरंतर ऐसे अभियान चलाया जाएगा ताकि सड़के अतिक्रमण मुक्त हो एवं लोगो को परेशानी ना हो और क्षेत्र नशा मुक्त होने के साथ कोरोना मुक्त हो सके.