जमशेदपुर: शहर के साकची ग्रेजुएट कॉलेज के समक्ष कब्रिस्तान में हो रहे अवैध बहुमंजिला निर्माण का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके विरोध में भाजयुमो ने सोमवार को उपायुक्त कार्यलय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया (BJYM Protest in Jamshedpur). इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस पहुंच मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिससे यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से प्रभावित हो गई.
इसे भी पढ़ें: बोकारो में मुख्यमंत्री के काफिले को देख विस्थापितों ने की नारेबाजी, कहा- बरसात में तोड़ दिए घर
प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए गए. इससे पहले भाजपा के सभी कार्यकर्ता नेताजी सुभाष (आमबगान) मैदान, साकची में एकत्रित हुए. वहां से आक्रोश रैली के रूप में पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मौजूद भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि शिक्षा के मंदिर के समक्ष कब्रिस्तान में अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जाना चिंताजनक है. उन्होंने इस मामले पर भाजयुमो द्वारा लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि भाजयुमो इस मामले पर चुप नहीं बैठेगा.
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि ग्रेजुएट महिला कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने कब्रिस्तान का अवैध द्वार खोला गया है. अवैध द्वार खोलने के बाद बहुमंजिला इमारत खड़ी की जा रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस विषय को लेकर लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से रोकने की मांग की है लेकिन, जिला प्रशासन के उदासीन रवैये और अनदेखी के कारण भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरना पड़ा है.
वहीं, भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि युवा मोर्चा ने विगत दो वर्षों से इस मामले से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की लेकिन, जिला प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाने संबंधी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. इस मामले को लेकर लगातार हो रही अनदेखी से भाजयुमो कार्यकर्ता के संग शहर की प्रबुद्ध जनता में आक्रोश है.