जमशेदपुरः सालों से बंद पड़ी केबल कंपनी में हाल ही के दिनों चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बरसो से बंद पड़ी केबल कंपनी में चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग की.
चोरी की घटनाएं होना चिंता वाली बात
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बंद पड़ी केबल कंपनी में इस प्रकार की चोरी की घटनाएं होना निश्चय ही चिंता वाली बात है. वहां पर पुलिस की व्यवस्था कड़ी करते हुए चौकसी बढाई जाए. भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इन घटनाओं के पीछे केबल कंपनी प्रबंधन और प्रशासनिक निष्क्रिय को प्रतिफल करार दिया है.
इसे भी पढ़ें- सालों से बंद पड़ी केबल कंपनी को शुरू करने को लेकर सरयू राय की पहल, डीसी और सीएम से की बात
सबंधित वाद न्यायालय और औद्योगिक ट्रिब्यूनल विचारधीन
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उक्त कंपनी लगभग दो दशकों से अधिक समय से बंद पड़ी है और सबंधित वाद न्यायालय और औद्योगिक ट्रिब्यूनल विचारधीन है. वर्ष 2019 तक जहां कंपनी में चोरी की घटनाओं पर स्थानीय थाना सक्रियता से कार्रवाई करता था. वहीं विगत 6 महीनों से चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. कहा जाए कि चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और इस प्रकार चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि होना जांच का विषय है, इसलिए भाजपा कार्यकर्ता जिले के उपायुक्त से मांग करते हैं कि कंपनी के बेशकीमती उपकरणों और मशीनों की सुरक्षा के लिए निरकुंश चोरी की घटनाओं में रोक लगाए.