जमशेदपुरः पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश की संगठनात्मक बैठक में भाग लेने के क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, झारखंड के प्रदेश प्रभारी सह राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी का आगमन रविवार को टाटानगर स्टेशन पर हुआ. टाटा पहुंचने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के वरीय नेताओं, विभिन्न मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान डॉ वाजपेयी ने सभी कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मुलाकात की और परिचय प्राप्त किया.
बंद कमरे में प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी, सांसद विद्युत वरण महतो से बातचीत कीः टाटानगर रेलवे स्टेशन से डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी सीधे जमशेदपुर परिसदन पहुंचे. परिसदन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से मुलाकात कर डॉ वाजपेयी का स्वागत और अभिनंदन किया. इसके बाद बंद कमरे में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और सांसद विद्युत वरण महतो ने डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नेताओं को अवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
झारखंड भाजपा के प्रभारी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साहः इस संबंध में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि चाईबासा में आहुत झारखंड प्रदेश की संगठनात्मक बैठक में शामिल होने के क्रम में प्रदेश प्रभारी सह राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी का आगमन इस्पात नगरी की धरती पर हुआ है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एक-एक कर काफी आत्मीयता से मुलाकात की. एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में उनका प्रेरणादायी मार्गदर्शन और आशीर्वाद भाजपा कार्यकर्ताओं को सदैव उत्साहित करता है. उनके आगमन से जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार हुआ है.
ये भी पढ़ें-