जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. यह प्रेसवार्ता केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी की ओर से शुरू महाजनसंपर्क अभियान के तहत की गई. इस वार्ता में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य रूप से शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाने खूंटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्र के कामों का खूब किया बखान
प्रधानमंत्री मोदी के कारण पूरी दुनिया का नजरिया बदला: अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत के प्रति पूरी दुनिया का नजरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और वैश्विक नेतृत्व शक्ति के कारण बदला है. समीर उरांव ने कहा कि इन नौ वर्षों में हम तकनीक की दिशा में काफी आगे बढ़ गए हैं. अब भारत की पहचान एक सशक्त और आत्मनिर्भर देश के रूप में होती है. मोदी सरकार के आने से पहले भारत आर्थिक रूप से विकसित देशों में 11वें नंबर पर था, आज भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. अगर ऐसे ही हम आगे बढ़ते रहें तो साल 2030 तक हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएंगे.
सांसद विधुत वरण महतो ने गिनाई उपलब्धि: वहीं इस कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो ने मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धि गिनाते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि नल जल, उज्ज्वला योजना, निःशुल्क राशन, घरों में इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड योजना, किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष आदि योजनाओं से देश के करोड़ों गरीब लोगों को लाभ मिला है.
सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर लोकसभा में भी चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पारडीह से बालीगुमा तक एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर, नेशनल हाइवे 33 का निर्माण, जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, महुलिया से बहरागोड़ा तक सड़क, चाकुलिया अंडरब्रिज का निर्माण, सुरदा, केंदाडीह, राखा-चापड़ी, यूसीआईएल, जादूगोड़ा को फिर से शुरू किया. इसके अलावा और भी कई योजनाओं का उन्होंने जिक्र किया.