ETV Bharat / state

अमित शाह के खिलाफ पोस्टर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर भाजपा आक्रोशित, थाने में दर्ज कराया केस - abusive comment on Amit Shah's poster

जमशेदपुर में कुछ लोगों ने साकची इलाके में गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर चिपका दिया जिस पर अभद्र टिप्पणी लिखी थी. इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में केस दर्ज कराया है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

abusive comment on Amit Shah's poster
जमशेदपुर में अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:40 PM IST

जमशेदपुर: शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर साकची गोलचक्कर में पोस्टर चिपकाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. शुक्रवार दोपहर घटना की जानकारी मिलने पर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने साकची गोलचक्कर पर जिला प्रशासन की लापरवाही पर जमकर नारे लगाए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता समेत काफी संख्या में साकची गोलचक्कर पर जुट गए और इस घटना की कड़ी निंदा की.

यह भी पढ़ें: कलेक्टर अगस्टस क्लीवलैंड के सीने में तीर मारकर अंग्रेजों की उड़ा दी थी नींद, जानिये तिलका मांझी के संघर्ष की पूरी कहानी

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

साकची थाने में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए गुंजन यादव ने कहा कि साकची गोलचक्कर पर गृहमंत्री अमित शाह के फोटो में छेड़छाड़ कर अभद्र वाक्य के साथ पूरे गोलचक्कर पर चिपकाया गया. रास्तों पर पोस्टर बिखरे पड़े थे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची गोलचक्कर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस समय नवरात्र का समय चल रहा है. हिन्दू नववर्ष और रामनवमी का पर्व भी आने वाला है. ऐसे समय में एक विशेष वर्ग द्वारा ऐसे काम करना सांम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शहर के वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है.

जमशेदपुर: शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर साकची गोलचक्कर में पोस्टर चिपकाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. शुक्रवार दोपहर घटना की जानकारी मिलने पर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने साकची गोलचक्कर पर जिला प्रशासन की लापरवाही पर जमकर नारे लगाए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता समेत काफी संख्या में साकची गोलचक्कर पर जुट गए और इस घटना की कड़ी निंदा की.

यह भी पढ़ें: कलेक्टर अगस्टस क्लीवलैंड के सीने में तीर मारकर अंग्रेजों की उड़ा दी थी नींद, जानिये तिलका मांझी के संघर्ष की पूरी कहानी

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

साकची थाने में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए गुंजन यादव ने कहा कि साकची गोलचक्कर पर गृहमंत्री अमित शाह के फोटो में छेड़छाड़ कर अभद्र वाक्य के साथ पूरे गोलचक्कर पर चिपकाया गया. रास्तों पर पोस्टर बिखरे पड़े थे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची गोलचक्कर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस समय नवरात्र का समय चल रहा है. हिन्दू नववर्ष और रामनवमी का पर्व भी आने वाला है. ऐसे समय में एक विशेष वर्ग द्वारा ऐसे काम करना सांम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शहर के वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.