जमशेदपुर: शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर साकची गोलचक्कर में पोस्टर चिपकाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. शुक्रवार दोपहर घटना की जानकारी मिलने पर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने साकची गोलचक्कर पर जिला प्रशासन की लापरवाही पर जमकर नारे लगाए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता समेत काफी संख्या में साकची गोलचक्कर पर जुट गए और इस घटना की कड़ी निंदा की.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
साकची थाने में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए गुंजन यादव ने कहा कि साकची गोलचक्कर पर गृहमंत्री अमित शाह के फोटो में छेड़छाड़ कर अभद्र वाक्य के साथ पूरे गोलचक्कर पर चिपकाया गया. रास्तों पर पोस्टर बिखरे पड़े थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची गोलचक्कर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस समय नवरात्र का समय चल रहा है. हिन्दू नववर्ष और रामनवमी का पर्व भी आने वाला है. ऐसे समय में एक विशेष वर्ग द्वारा ऐसे काम करना सांम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शहर के वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है.