ETV Bharat / state

बिजली संकट के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार, सीएम हेमंत सोरेन को लोगों से ज्यादा परिवार की चिंता: रघुवर दास

जमशेदपुर में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा ने आक्रोश मार्च निकाला. भाजपा बिरसानगर मंडल कार्यालय से संडे मार्केट तक निकाले गए मार्च में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती और लालटेन लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा.

BJP akrosh march against undeclared power cut in Jamshedpur
आक्रोश मार्च
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:41 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 15-17 घंटे बिजली की कटौती के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने आक्रोश मार्च निकाला. जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से हुए आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, धनबाद जिला प्रभारी अभय सिंह, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव आदि नेता शामिल हुए. भाजपा बिरसानगर मंडल कार्यालय से संडे मार्केट तक निकाले गए मार्च में नेताओं ने बिजली व्यवस्था पर आक्रोश जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती, पंखे, मोमबत्ती और लालटेन लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनता से अधिक परिवार की चिंता है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी का जन आक्रोश मार्चः पार्टी नेताओं का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

आक्रोश मार्च संडे मार्केट में जनसभा में तब्दील हो गई. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर की जनता भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रही है. पिछले अट्ठाइस महीनों में निकम्मी और निष्क्रिय सरकार के कारण बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है. बच्चों के परीक्षाएं हो रहीं हैं, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण देश का भविष्य प्रभावित हो रहा है. बिजली कटौती से उद्योग धंधे, पानी की आपूर्ति, अस्पताल की सुविधा सभी प्रभावित हो रहे हैं.

भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाएः पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य की जनता से ज्यादा अपने परिवार की चिंता है. आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन अपने पत्नी के नाम पर 11 एकड़ जमीन लेते हैं, खुद के नाम पर खनन पट्टा, प्रतिनिधि एवं प्रेस-सलाहकार के नाम से ठेका लेते हैं. उन्होंने राज्य में अवैध खनन पर भी सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य होने के बाद भी झारखंड में बिजली की सबसे अधिक किल्लत है. ऐसा सरकार के पूर्व से प्लानिंग नहीं करने के कारण उत्पन्न हुआ है.

सांसद विद्युत वरण महतो ने भी बिजली संकट पर हेमंत सोरेन को घेरा. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोयले का सबसे बड़े उत्पादक राज्य बिजली की समस्या से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में लोगों को आभास नहीं होता था कि वे कंपनी क्षेत्र में रहते हैं या बस्ती क्षेत्र में. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विकास कार्यों से कंपनी क्षेत्र और गैर कंपनी क्षेत्र को सुख-सुविधाओं के मामले में समानांतर खड़ा कर दिया था.

भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता से 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही थी. लेकिन यहां मुफ्त बिजली तो छोड़िए, पैसा देने के बाद भी लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार को चेताने आए हैं, अगर स्थिति ऐसी ही रही तो भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास को घेरेंगे. संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप ने किया. जनाक्रोश मार्च के दौरान मिथिलेश सिंह यादव, देवेंद्र सिंह, कल्याणी शरण, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, सुशांत पांडा आदि मौजूद रहे.

जमशेदपुरः जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 15-17 घंटे बिजली की कटौती के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने आक्रोश मार्च निकाला. जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से हुए आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, धनबाद जिला प्रभारी अभय सिंह, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव आदि नेता शामिल हुए. भाजपा बिरसानगर मंडल कार्यालय से संडे मार्केट तक निकाले गए मार्च में नेताओं ने बिजली व्यवस्था पर आक्रोश जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती, पंखे, मोमबत्ती और लालटेन लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनता से अधिक परिवार की चिंता है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी का जन आक्रोश मार्चः पार्टी नेताओं का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

आक्रोश मार्च संडे मार्केट में जनसभा में तब्दील हो गई. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर की जनता भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रही है. पिछले अट्ठाइस महीनों में निकम्मी और निष्क्रिय सरकार के कारण बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है. बच्चों के परीक्षाएं हो रहीं हैं, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण देश का भविष्य प्रभावित हो रहा है. बिजली कटौती से उद्योग धंधे, पानी की आपूर्ति, अस्पताल की सुविधा सभी प्रभावित हो रहे हैं.

भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाएः पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य की जनता से ज्यादा अपने परिवार की चिंता है. आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन अपने पत्नी के नाम पर 11 एकड़ जमीन लेते हैं, खुद के नाम पर खनन पट्टा, प्रतिनिधि एवं प्रेस-सलाहकार के नाम से ठेका लेते हैं. उन्होंने राज्य में अवैध खनन पर भी सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य होने के बाद भी झारखंड में बिजली की सबसे अधिक किल्लत है. ऐसा सरकार के पूर्व से प्लानिंग नहीं करने के कारण उत्पन्न हुआ है.

सांसद विद्युत वरण महतो ने भी बिजली संकट पर हेमंत सोरेन को घेरा. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोयले का सबसे बड़े उत्पादक राज्य बिजली की समस्या से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में लोगों को आभास नहीं होता था कि वे कंपनी क्षेत्र में रहते हैं या बस्ती क्षेत्र में. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विकास कार्यों से कंपनी क्षेत्र और गैर कंपनी क्षेत्र को सुख-सुविधाओं के मामले में समानांतर खड़ा कर दिया था.

भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता से 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही थी. लेकिन यहां मुफ्त बिजली तो छोड़िए, पैसा देने के बाद भी लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार को चेताने आए हैं, अगर स्थिति ऐसी ही रही तो भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास को घेरेंगे. संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप ने किया. जनाक्रोश मार्च के दौरान मिथिलेश सिंह यादव, देवेंद्र सिंह, कल्याणी शरण, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, सुशांत पांडा आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.