ETV Bharat / state

जमशेदपुर: 5 अगस्त को अयोध्या के श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट

5 अगस्त को अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा. इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट है. शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम और विरोध की सूचना मिलने पर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक आदेश जारी करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Administration alert on Ram temple  Bhoomi pujan in jamshedpur
जमशेदपुर जिला प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:43 AM IST

जमशेदपुर: अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले शिलान्यास को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट है. शहर में कई जगह होने वाले कार्यक्रम और विरोध की सूचना पर उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर घालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने एक आदेश मंगलवार की देर शाम जारी किया है, जिसके तहत भीड़ इकट्ठा करने वालों पर कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.

विरोध प्रदर्शन या विरोध प्रदर्शन पर होगी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के जारी आदेश में कहा गया है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, इस अवसर पर जमशेदपुर के कई चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर कुछ संस्थाओं के लोगों की ओर से धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने या उसके विरोध करने की सूचना है, इस क्रम में इन स्थानों पर भीड़ इकट्ठा होने से लाॅकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की प्रबल संभावना है, जिसे लेकर लोगों से आग्रह किया जाता है, यदि किसी समूह, संस्थान, व्यक्तियों की ओर से भीड़ इकट्ठा कर चौक चौराहे सार्वजनिक स्थल इत्यादि पर कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, या विरोध प्रदर्शन किया जाता है, तो उसे लाॅकडाउन का उल्लंघन माना जाएगा, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः श्रीराम मंदिर शिलान्यास को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, प्रशासन अलर्ट

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन किया जाएगा. इस अवसर पर पीएम मोदी के अलावा भी कई गणमान्य अयोध्या पहुंचेंगे. कार्यक्रम से पहले मंदिर के आस पास धारा 144 लगा दी गई है.

जमशेदपुर: अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले शिलान्यास को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट है. शहर में कई जगह होने वाले कार्यक्रम और विरोध की सूचना पर उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर घालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने एक आदेश मंगलवार की देर शाम जारी किया है, जिसके तहत भीड़ इकट्ठा करने वालों पर कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.

विरोध प्रदर्शन या विरोध प्रदर्शन पर होगी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के जारी आदेश में कहा गया है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, इस अवसर पर जमशेदपुर के कई चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर कुछ संस्थाओं के लोगों की ओर से धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने या उसके विरोध करने की सूचना है, इस क्रम में इन स्थानों पर भीड़ इकट्ठा होने से लाॅकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की प्रबल संभावना है, जिसे लेकर लोगों से आग्रह किया जाता है, यदि किसी समूह, संस्थान, व्यक्तियों की ओर से भीड़ इकट्ठा कर चौक चौराहे सार्वजनिक स्थल इत्यादि पर कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, या विरोध प्रदर्शन किया जाता है, तो उसे लाॅकडाउन का उल्लंघन माना जाएगा, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः श्रीराम मंदिर शिलान्यास को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, प्रशासन अलर्ट

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन किया जाएगा. इस अवसर पर पीएम मोदी के अलावा भी कई गणमान्य अयोध्या पहुंचेंगे. कार्यक्रम से पहले मंदिर के आस पास धारा 144 लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.