जमशेदपुर: भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन के लिए मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने अनोखी राखियां बनाई है. समाज की महिलाओं का मानना है कि देश के प्रमुख शख्शियतों के नाम की राखियों की मांग बढ़ गई है.
महिलाओं ने रक्षा बंधन के लिए कच्चे धागे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महिला कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, दीपिका पादुकोण और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर लगी राखियां बनाई है. इन राखियों को एक नजर देखने के बाद महिलाओं में राखी खरीदने की होड़ लग गई है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: तेजी से बढ़ रही मशरूम की डिमांड, प्रति किलो 100- 150 रुपए है कीमत
राखी मेला के जरिये महिलाएं खुद को स्वावलंबी बना रही है. महिलाओं को एक मंच देने वाली प्रभा पाडिया ने बताया कि महिलाएं खुद से राखी बनाकर बेच रही हैं, जिनकी कीमत बाजार से कम है. उन्होंने बताया कि इस बार मोदी राखी की काफी मांग है. प्रमुख शख्शियत के नाम की राखी के जरिये एक भावना जगाने की कोशिश की गई है.
चर्चित नाम की राखियां खरीदने वाली अदिति और जिया ने बताया कि यह अच्छी पहल है. नई उमंग के साथ इन राखियों को भाई की कलाई में बांध कर गर्व महसूस होगा. वहीं, जिया ने बताया कि वो काफी एक्ससाइटेड हैं.