ETV Bharat / state

जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हराकर बेंगलुरू की टीम प्लेऑफ के करीब, गोवा का प्वाइंट सबसे अधिक - Jamshedpur news

बेंगलुरू फुटबॉल क्लब ने मेजबान जमशेदपुर एफसी को हरा दिया है. बेंगलुरू एफसी की टीम ने 3-0 गोल से हराया है.

Bengaluru FC beat hosts Jamshedpur
जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हराकर बेंगलुरू एफसी प्लेऑफ के करीब
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 2:43 PM IST

जमशेदपुर: बेंगलुरू फुटबॉल क्लब (एफसी) ने बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग 2022-23 में जीत की हैट्रिक पूरी की है. ब्लूज ने जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैचवीक 16 मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हरा दिया.

यह भी पढ़ेंः ISL 2021-22: शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेंगे मोहन बागान और हैदराबाद एफसी

बेंगलुरू एफसी ने यह मैच तब जीता, जब मिडफील्डर रोहित कुमार, फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा और स्ट्राइकर शिव नारायण ने एक एक गोल दागे. बेंगलुरू एफसी के सेंटर-बैक संदेश झिंगन को मजबूत डिफेंडिंग के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया.

लगातार तीसरी जीत के बाद मुख्य कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज अंक तालिका में आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गया है और वे प्लेऑफ के अंतिम स्थान पर मौजूद एफसी गोवा से एक अंक की दूरी पर है. बेंगलुरू एफसी ने 15 मैचों में छह जीते, एक ड्रा और आठ हारे है. इससे इस टीम को 19 अंक मिले हैं. वहीं, आज की हार के बाद मुख्य कोच ऐडी बूथरॉयड के रेड माइनर्स दसवें स्थान पर बने हुए हैं. जमशेदपुर एफसी ने 15 मैचों में सिर्फ दो मैच में जीत, तीन ड्रा और दस हारे है. इससे जमशेदपुर एफसी को सिर्फ नौ अंक है.

मैच का पहला गोल सातवें मिनट में आया, जब मिडफील्डर रोहित कुमार ने बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. दाहिने फ्लैंक पर गोल लाइन के करीब पहुंचने के बाद प्रबीर दास ने सेकेंड पोस्ट की तरफ सटीक फ्लोटेड क्रॉस डाला, जहां मौजूद रोहित ने दाहिने पैर से वॉली लगाई. जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर विशाल यादव सही पोजिशन में नहीं होने के कारण गेंद को गोल लाइन पार करते हुए देखने के सिवाय कुछ नहीं कर सके.

मैच के 34वें मिनट में फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने करारे लॉन्ग रेंज से गोल करके बेंगलुरू एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. स्पेनिश मिडफील्डर हावी हर्नांडेज से पास लेने के बाद कृष्णा ने लगभग 26 मीटर की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गोल किया.

मैच के 62वें मिनट में शिव नारायण ने गोल करके बेंगलुरू एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 12वां मुकाबला था और बेंगलुरू एफसी ने आज पांचवीं बार जीत हासिल की. वहीं, जमशेदपुर एफसी ने चार मैच जीते हैं और दोनों के बीच तीन ड्रा मैच खेले गए.

जमशेदपुर: बेंगलुरू फुटबॉल क्लब (एफसी) ने बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग 2022-23 में जीत की हैट्रिक पूरी की है. ब्लूज ने जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैचवीक 16 मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हरा दिया.

यह भी पढ़ेंः ISL 2021-22: शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेंगे मोहन बागान और हैदराबाद एफसी

बेंगलुरू एफसी ने यह मैच तब जीता, जब मिडफील्डर रोहित कुमार, फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा और स्ट्राइकर शिव नारायण ने एक एक गोल दागे. बेंगलुरू एफसी के सेंटर-बैक संदेश झिंगन को मजबूत डिफेंडिंग के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया.

लगातार तीसरी जीत के बाद मुख्य कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज अंक तालिका में आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गया है और वे प्लेऑफ के अंतिम स्थान पर मौजूद एफसी गोवा से एक अंक की दूरी पर है. बेंगलुरू एफसी ने 15 मैचों में छह जीते, एक ड्रा और आठ हारे है. इससे इस टीम को 19 अंक मिले हैं. वहीं, आज की हार के बाद मुख्य कोच ऐडी बूथरॉयड के रेड माइनर्स दसवें स्थान पर बने हुए हैं. जमशेदपुर एफसी ने 15 मैचों में सिर्फ दो मैच में जीत, तीन ड्रा और दस हारे है. इससे जमशेदपुर एफसी को सिर्फ नौ अंक है.

मैच का पहला गोल सातवें मिनट में आया, जब मिडफील्डर रोहित कुमार ने बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. दाहिने फ्लैंक पर गोल लाइन के करीब पहुंचने के बाद प्रबीर दास ने सेकेंड पोस्ट की तरफ सटीक फ्लोटेड क्रॉस डाला, जहां मौजूद रोहित ने दाहिने पैर से वॉली लगाई. जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर विशाल यादव सही पोजिशन में नहीं होने के कारण गेंद को गोल लाइन पार करते हुए देखने के सिवाय कुछ नहीं कर सके.

मैच के 34वें मिनट में फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने करारे लॉन्ग रेंज से गोल करके बेंगलुरू एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. स्पेनिश मिडफील्डर हावी हर्नांडेज से पास लेने के बाद कृष्णा ने लगभग 26 मीटर की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गोल किया.

मैच के 62वें मिनट में शिव नारायण ने गोल करके बेंगलुरू एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 12वां मुकाबला था और बेंगलुरू एफसी ने आज पांचवीं बार जीत हासिल की. वहीं, जमशेदपुर एफसी ने चार मैच जीते हैं और दोनों के बीच तीन ड्रा मैच खेले गए.

Last Updated : Jan 19, 2023, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.