जमशेदपुर: अपराध पर लगाम लगाने के लिए और क्षेत्र के चिन्हित इलाके की गतिविधियों का पूरा डाटा अब पुलिस के नोटबुक में रहेगा. इसके लिए जिले में बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है. जिले के एसएसपी ने बताया है कि शहर के थाना क्षेत्र में टीओपी स्तर पर 173 बीट बनाए गए हैं. जिसके तहत पेट्रोलिंग करने वाली टीम को क्षेत्र की जानकारी मिलती रहेगी.
शिफ्ट से लगेगी ड्यूटी
एसएसपी ने बताया कि बीट पेट्रोलिंग में शिफ्ट वाइस ड्यूटी करने के दौरान टीम पैदल क्षेत्र की पेट्रोलिंग या किसी मामले की छानबीन करने, किसी अपराधी का पता लगाने या किसी कार्रवाई में जाती है तो उन्हें उसका पूरा डाटा नोट बुक में लिखना पड़ेगा. जिससे दूसरे शिफ्ट में आने वाले जवानों को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के साथ व्यक्ति विशेष और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी. जिससे किसी भी अनुसंधान में लाभ मिलेगा अवैध कारोबार पर नजर बनी रहेगी. एसएसपी ने बताया है कि बीट पुलिसिंग से आम जनता और पुलिस के बीच संबंध बेहतर होंगे और पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत होगा.
शहर में बीट पुलिसिंग वाले थाने
- बिरसानगर थाना
- बिस्टुपुर थाना
- साकची थाना
- जुगसलाई थाना
- परसुडीह थाना
- सोनारी थाना
- बागबेड़ा थाना
- कदमा थाना
- गोविंदपुर थाना
- बर्मामाइंस थाना
- गोलमुरी थाना
- टेल्को थाना
- सीतारामडेरा थाना
- उलीडीह थाना
- मानगो थाना
- सिदगोड़ा थाना
- आजादनगर थाना