जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक ने उप स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह और कॉन्सटेबल ट्रेनिंग सेंटर, स्वासपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
अंचलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दोनों स्थानों में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा निदेश दिए, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य का निष्पादन करने को कहा.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर में सीआरपी ने 400 गरीबों को खिलाया खाना, डीआईजी ने लोगों से की सहयोग की अपील
अंचलाधिकारी ने पदाधिकारियों को मास्क का उपयोग करने और हेंडवाश से बार-बार हाथों की साफ-सफाई का करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 50 पीस सेनेटाइजर एक बोरा ब्लीचिंग पाउडर भी कर्मचारियों को दिया.