जमशेदपुर: झारखंड सरकार की विद्युत विभाग की 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, ब्याज माफी योजना सहित सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूर्वी सिंहभूम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर से डीसी विजया जाधव ने विद्युत विभाग के जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरुकता रथ विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की योजनाओं की जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के इन इलाकों में 12 बजे के बाद आएगी बिजली, देखें लिस्ट
डीसी ने की अपील, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं लोगः इस मौके पर डीसी विजया जाधव ने बताया कि सरकार द्वारा 100 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना, बिजली बिल में ब्याज माफी की योजना चलायी जा रही है. विद्युत विभाग की योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. डीसी विजया जाधव ने कहा कि बिजली बिल में ब्याज माफी योजना जून 2023 तक ही चलाया जाएगा. इसलिए अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं.
मानगो के 1192 लोगों ने बिजली बिल में ब्याज माफी का लिया है लाभ: डीसी विजया जाधव ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मानगो के कुल 1192 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में ब्याज माफी का लाभ लिया है. जिसमें कुल राशि 19 लाख, 90 हजार, 573 रुपए का ब्याज माफ किया जा चुका है. ब्याज माफी योजना का लाभ सभी उपभोक्ता जिनका विद्युत भार 5 किलोवाट से कम है, ले सकेंगे. उपायुक्त ने बताया कि ब्याज माफी योजना का लाभ कृषक भी उठा सकते हैं. इस योजना के तहत एकमुश्त या पांच किस्तों में योजना अवधि तक बिजली बिल का भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
मौके पर ये थे मौजूद: इस दौरान विद्युत विभाग के जीएम श्रवण कुमार, कार्यपालक अभियंता घाटशिला प्रमंडल अनूप बिहारी, कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर और मानगो प्रमंडल अजय कुमार, राज किशोर और अन्य कर्मचारी मौजूद थे.