जमशेदपुरः जिला के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघीडीह सेंट्रल जेल में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक कैदी की मौत हो गई. घटना के बाद उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप बिरथरे सेंट्रल जेल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसएसपी ने बताया है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से घटना घटी है. घटना की जांच के लिए डीसी के नेतृत्व में टीम बनाई गई है.
जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में पंकज दुबे और अखिलेश सिंह गुट के बीच फोन पर बात करने को लेकर जमकर मारपीट हुई. दहेज हत्याकांड में सजा काट रहे कैदी मनोज सिंह को सर में गंभीर चोट लगी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई है. घटना में कई कैदी घायल भी हुए है. वहीं, एक कैदी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.बता दें कि 2009 में जेल के अंदर ही एक कैदी की हत्या की घटना घट चुकी है. घटना के बाद जेल परिसर और जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर किया गया है. उपायुक्त और एसएसपी ने जेल प्रशासन से घटना की जानकारी ली. जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और जेल के कैदियों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- पत्थलगड़ी मामले में बड़े आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, मुख्यालय ने प्रभावित जिलों के एसपी से मांगी रिपोर्ट
मामले में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि फोन पर बात करने को लेकर पंकज दुबे के समर्थक और दूसरे गुट के बीच मारपीट की घटना घटी है. इसमें जेल प्रशासन की लापरवाही भी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वालों की पहचान हुई है. सजायाफ्ता कैदियों ने घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमे कांस्टेबल भी शामिल है. उन्होंने बताया है कि जेल प्रशासन और घायलों के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा और डीसी के अगुवाई में जांच कमिटी जांच कर रिपोर्ट देगी.