जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने लोयोला स्कूल में संचालित जांच केंद्र को बंद कर दिया है. जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर सभी चेक पोस्ट में जांच की व्यवस्था की गई है. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने 12 चेकपोस्टो का चयन किया है, जहां पूरी व्यवस्था के साथ लोगों को तैनात किया गया है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारी और जवान भी मुस्तैदी के साथ चेक पोस्टों पर हर आने जाने वालो पर नजर रखे हुए हैं.
वहीं, समय-समय पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी जांच केंद्र पहुंच कर खुद स्थिति की जांच करते हैं. इसके अलावा सभी चेक पोस्ट पर तैनात लोगों को अलग-अलग राज्यों के 24 जिलों का नाम सौंपा गया है. ऐसे जगहों से आने वाले लोगों को पेड क्वॉरेंटाइन या संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा.
ये भी देखें- RJD कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, प्रदर्शन के दौरान राहगीर को दौड़ाकर पीटा
इस सबंध में लॉ एंड ऑर्डर के एडीएम ने बताया कि जिले में 12 चेक पोस्ट बनाया गया है, जिसमें दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पहले जो नमुने की जांच लोयोला स्कूल में की जाती थी वो अब चेक पोस्ट में की जा रही है. उन चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगों को जांच की जा रही है. उनका डाटा तैयार किया जा रहा है. इस तरह के कार्य इसलिए किए जा रहे है ताकि कोविड-19 संक्रमण का शिकार व्यक्ति की पहचान हो सके और समय पर उसका इलाज हो सके.