ETV Bharat / state

जमशेदपुर: उखड़ती सांसों को मिलेगा सहारा, JNAC सस्ते दरों पर उपलब्ध करागा एंबुलेंस - जेएनएसी

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति(Jamshedpur Notified Area Committee) शहर के आम लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा जल्द शुरू करेगा. एक मोक्ष वाहन भी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को मिला है. बकायदा इसके लिए एक टोल फ्री नबंर(Toll Free Number) जारी किया जाएगा.

ambulance service facility soon for common people in jamshedpur
खुशखबरी: जमशेदपुर वासियों को मिलेगा इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ, सरकारी दरों पर होगी मुहैया
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 12:14 PM IST

जमशेदपुर: जिले में अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए जल्द ही एंबलुेंस(Ambulance) की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. अधिसूचित क्षेत्र समिति शहर के आम लोगों के लिए ये सेवा जल्द शुरू करेगी. इसके लिए विभिन्न मदो से तीन एंबुलेंस दी गई है. वहीं, इसके लिए एक मोक्ष वाहन भी समिति को मिला है. इसके लिए एक टोल फ्री नबंर जारी किया जाएगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति फोन कर इस व्यवस्था का लाभ ले सकता है. हालांकि इसके लिए जरूरतमंदों को फ्री मे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- WHO के सर्वे के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 55% बच्चे हुए संक्रमित, जानिए सीरो सर्वे रिपोर्ट के मायने

विशेष पदाधिकारी ने दी जानकारी
इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी(Special Officer) कृष्णा कुमार ने बताया कि जमशेदपुर में बीते कोरोना काल में एंबुलेंस सेवा की काफी दिक्कत हो गई थी. कई जगहों से शिकायत आ रही थी कि कोरोना के नाम पर निजी एंबुलेंस वाले मनमाने दाम ले रहे हैं. उसे देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने ये सेवा शुरू करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि समिति के पास अभी 3 एंबुलेंस और एक मोक्ष वाहन जेएनएसी (JNAC) के पास उपलब्ध है. जो अलग-अलग मदों से प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इन एंबुलेंस को सरकारी दरों पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. वैसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें मुफ्त में एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना पर कार्य जारी है और जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतार दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर


JNAC को मिला एक एंबुलेंस, 5 ऑक्सीजन कंसट्रेटर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसट्रेटर 50 ऑक्सीमीटर मास्क और एक एंबुलेंस दिया गया. विशेष पदाधिकारी ने आईसीआईसीआई बैंक पदाधिकारी को जनहित में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जल सेवा भाव से प्रदत सामग्री के लिए धन्यवाद दिया. उक्त सामग्रियों को जल्दी जनसेवा के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय से प्रदान किया जाएगा.

जमशेदपुर: जिले में अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए जल्द ही एंबलुेंस(Ambulance) की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. अधिसूचित क्षेत्र समिति शहर के आम लोगों के लिए ये सेवा जल्द शुरू करेगी. इसके लिए विभिन्न मदो से तीन एंबुलेंस दी गई है. वहीं, इसके लिए एक मोक्ष वाहन भी समिति को मिला है. इसके लिए एक टोल फ्री नबंर जारी किया जाएगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति फोन कर इस व्यवस्था का लाभ ले सकता है. हालांकि इसके लिए जरूरतमंदों को फ्री मे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- WHO के सर्वे के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 55% बच्चे हुए संक्रमित, जानिए सीरो सर्वे रिपोर्ट के मायने

विशेष पदाधिकारी ने दी जानकारी
इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी(Special Officer) कृष्णा कुमार ने बताया कि जमशेदपुर में बीते कोरोना काल में एंबुलेंस सेवा की काफी दिक्कत हो गई थी. कई जगहों से शिकायत आ रही थी कि कोरोना के नाम पर निजी एंबुलेंस वाले मनमाने दाम ले रहे हैं. उसे देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने ये सेवा शुरू करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि समिति के पास अभी 3 एंबुलेंस और एक मोक्ष वाहन जेएनएसी (JNAC) के पास उपलब्ध है. जो अलग-अलग मदों से प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इन एंबुलेंस को सरकारी दरों पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. वैसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें मुफ्त में एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना पर कार्य जारी है और जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतार दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर


JNAC को मिला एक एंबुलेंस, 5 ऑक्सीजन कंसट्रेटर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसट्रेटर 50 ऑक्सीमीटर मास्क और एक एंबुलेंस दिया गया. विशेष पदाधिकारी ने आईसीआईसीआई बैंक पदाधिकारी को जनहित में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जल सेवा भाव से प्रदत सामग्री के लिए धन्यवाद दिया. उक्त सामग्रियों को जल्दी जनसेवा के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय से प्रदान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.