जमशेदपुर: शहर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों के अलावा निजीकरण के विरोध में काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने कहा कि अगर रेलवे उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने काम को बाधित नहीं किया है. एसोसिएशन ने सरकार की ओर से रेलवे का निजीकरण किए जाने का विरोध किया है, साथ ही वर्तमान में मिल रहे रनिंग अलाउंस में भी बदलाव की मांग की है.
ये भी पढ़ें-सीएम ने दी ईद मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं, स्वामी दयानंद सरस्वती को किया याद
एसोसिएशन ने रेलवे की ओर से दिए जा रहे रात्रिकालिन भत्ता में भी बदलाव करने की मांग की है और सहायक लोको पायलट के वेतन लेवल 6 के तहत करने की मांग की है. एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि अगर रेलवे उनकी मांगो को पूरा नहीं करता है तो 6 नवंबर को केंद्रीय कार्यकारणी सदस्यों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.