जमशेदपुर: चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान अभी पश्चिम बंगाल के दीखा से 940 किलोमीटर दक्षिण में है और इसके सुपर साइक्लोन में तब्दील होने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरु कर दिया है.
पढ़ें- चक्रवात अम्फान : सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील
इसी कड़ी में जमशेदपुर अक्षेस ने नदी में नहाने वाले लोगो से अपील की है कि वो नदी में तीन दिनों तक नहीं जाएं. साथ ही नदी किनारे बसे बस्तियों को खाली करने की अपील भी की जा रही है. जहां अक्षेस के सिटी मैनेजर खुद नदी किनारे की बस्तियों को खाली करने की अपील कर रहे है, तो वहीं जिला प्रशासन कच्चे मकानों मे रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थान पहुंचाया जा रहा है. गौरतलब है कि तूफान 21 मई को अपना विकराल रुप दिखाएगा, जिसको लेकर यह विशेष तैयारी कि जा रही है.