जमशेदपुरः AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आगामी 30 नवबंर को जमशेदपुर आएंगे. वे मानगो के गांधी मैदान में अपने प्रत्याशी रैयाज शरीफ के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मानगो तक आने जाने के क्रम में रोड शो भी होगा. बता दें कि जमशेदपुर पश्चिम से AIMIM ने रैयाज शरीफ को प्रत्याशी बनाया है.
जानकारी के अनुसार पार्टी सुप्रीमो जमशेदपुर में 2 घंटे तक रहेंगे. वहीं, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिससे पार्टी प्रमुख का भाषण अधिक से अधिक लोग सुन सके. जमशेदपुर पश्चिम से AIMIM प्रत्याशी रैयाज अनवर ने बताया कि उनके लिए चुनावी सभा करने पार्टी प्रमुख ओवैसी जमशेदपुर आएंगे. वह मानगो के गांधी मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे. सभा से पहले वे सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से रोड शो करते हुए मानगो गांधी मैदान पहुंचेंगे.
ये भी पढे़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले मतदान फिर जलपान, सिमरिया के लोगों ने बताया वोट के अधिकार का महत्व
बता दें कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के वर्तमान विधायक सरयू राय हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सरयू राय का टिकट काटकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह को टिकट दिया है.