जमशेदपुरः एएफसी चैंपियनशिप 2022 की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इसके लिए देश भर से चुनी गईं 30 सीनियर महिला फुटबॉलर जमशेदपुर में यहां अभ्यास कर रहीं हैं. बुधवार दोपहर राष्ट्रीय कैंप(National football team women camp Jamshedpur) के लिए फुटबॉल टीम जमशेदपुर पहुंच गईं. टीम के खिलाड़ियों को साकची के एक होटल में ठहराया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कैंप, खेल विभाग ने दी हरी झंडी
फुटबॉल टीम का ढोल-नगाड़ों की धुन पर स्वागत
होटल पहुंचने पर टीम का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से किया गया. पांच महीनो तक चलने वाले एएफसी चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मैदान और टीएफए (टाटा फुटबॉल एकेडमी TATA FOOTBALL ACADEMY)ग्राउंड में चलेगी.
कैंप में 38 सदस्यीय टीम
राष्ट्रीय टीम के लिए कैंप का आयोजन झारखंड सरकार के खेल विभाग और फुटबॉल फेडरेशन की निगरानी में किया जा रहा है. इस शिविर में महिला टीम की 30 खिलाड़ी और 8 कोचिंग स्टाफ के सदस्य शामिल हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से लगा झारखंड में कैंप
मालूम हो कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने के लिए नेशनल टीम के कैंप के आयोजन की इच्छा जताई थी. उन्हीं के प्रयास से जमशेदपुर में सीनियर महिला फुटबॉलर्स के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा की बेटियों का किक, भारतीय महिला फुटबॉल कैंप के लिए 2 खिलाड़ियों का हुआ चयन
20 जनवरी से होगा एशिया कप फुटबॉल का आयोजन
अगले साल 20 जनवरी से 6 फरवरी 2022 तक होने वाले एशिया कप की महिला फुटबॉल खिलाड़ी यहां तैयार की जाएंगी. एशिया चैंपियनशिप के लिए आयोजित कैंप में वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में झारखण्ड की सुमति कुमारी को भी शामिल किया गया है.