जमशेदपुर: शहर में बाजारों में भीड़ को रोकने को लेकर व्यापक तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में साकची बाजार में बुधवार को जिला प्रशासन ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार के खिलाफ अभियान चलाया गया. सभी फुटपाथ दुकानदारों को साकची के आम बागान में दुकान लगाने को कहा है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक
क्या है दुकानदारों का कहना
दुकानदारों का कहना था कि जिला प्रशासन की ओर से हमेशा स्थानीय दुकानदारों को परेशान किया जाता है, जबकि फुटपाथ दुकानदार के कारण पूरे सड़कें के जाम होती है इसलिए जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तुरंत कार्रवाई करे और फुटपाथ में लगाए दुकानदारों को साकची बाजार से हटाए. इसके अलावा अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय दुकानों का जो सामान जब्त किया गया है. उसे उसे रिलीज किया जाए.