जमशेदपुरः बंगाल की खाड़ी से टकराने वाले यास तूफान का असर झारखंड पर भी पड़ेगा. इस तूफान में जनजीवन प्रभावित न हो और आपात स्थिति में शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट माेड में है. जिला प्रशासन के जिला मुख्यालय के साथ साथ प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया है और इसको लेकर नंबर भी जारी किया है, ताकि आपात स्थिति में लोग संपर्क कर सकें.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः यास चक्रवाती तूफान को लेकर रेलवे सिविल डिफेंस सतर्क, जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उपायुक्त सूरज कुमार ने चक्रवात तूफान यास से होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले लें. इसके साथ ही आंधी बारिश के दौरान अपने घरों में रहें और दीवार और पेड़ के नीचे खड़ा न रहें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कच्चे मकान हैं, वे लोग नजदीक के किसी सरकारी भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन में शिफ्ट हो जाएं. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसको लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
उपायुक्त ने कहा कि 26 मई की सुबह 10 बजे से पहले शेल्टर हाउस शिफ्ट करने के निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए हैं. इसके साथ ही आमलोगों की सहायता को लेकर प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया है. इसके साथ ही तूफान को देखते हुए आमलोग के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
️तूफान आने से पहले ये उपाय करें
- अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, शांतचित और धैर्य बनाए रखें
- भारी और लोहे के सामान खुले में न छोड़ें
- रेडियो, टीवी के जरिए मौसम विभाग की चेतावनी और नई सूचनाओं पर नजर रखे
- तूफान की सूचना है और यात्रा कर रहे हैं, कार में हैं तो कहीं रुक जाएं, सफर न करें
- दो-तीन दिन के लिए खाने का सामान स्टॉक कर लें
- जरूरत के लिए पानी का भी स्टॉक कर लें
- इमरजेंसी के लिए मेडिकल किट रख ले
️तूफान आए तो ये करें
- तूफान ने अगर दस्तक दे दी है, तो कितना भी जरूरी काम होने पर घर से बाहर न निकलें
- तूफान आए तो घर को पूरी तरह से बंद कर लें
- घर की बिजली बंद रखें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न खोलें
- लैंड लाइन टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करें और मोबाइल सुरक्षित रखें
- पाइपलाइन और वे पाइप न छुएं, जिसमें बिजली दौड़ती हो
- पाइप से आने वाले पानी का इस्तेमाल न करें और घरों में रखा हुआ पानी ही इस्तेमाल करें
- ठहरे हुए पानी से ही नहाएं, शावर से नहीं नहाएं
- लोहे और मेटल शीट से दूर रहें और दरवाजा, खिड़कियों से दूर रहें
- इलेक्ट्रिक सामान से दूर रहें, मोबाइल भी चार्ज न करें
- पेड़ के नीचे या उसके पास खड़े नहीं रहें
- कार में हवा के बीच फंस गए हैं, तो कार से बाहर नहीं निकलें
- तूफान आने पर तुरंत ही स्विमिंग पूल, झील, नदी से बाहर आ जाएं
️जिला और प्रखंड कंट्रोल रूम और नंबर
- जिला नियंत्रण कक्ष- 0657-2440111, 9431301355, 8987510050
- जमशेदपुर अक्षेस - 7004787828, 7070523814
- मानगो नगर निगम - 8709006752, 8987586386, 9771500365
- जुगसलाई नगर परिषद - 7761866441, 7979962972
- जमशेदपुर प्रखंड - 8825391398, 9955459571
- पटमदा प्रखंड - 7258915287, 9608877845
- पोटका प्रखंड - 9798397740, 9110117720
- गुड़ाबंदा प्रखंड - 9905500900, 9835927621
- घाटशिला प्रखंड - 8271515939, 8789095718
- धालभूमगढ़ प्रखंड- 9304558615, 9955101621
- मुसाबनी प्रखंड प्रखण्ड- 9954344893, 8084166799
- बहरागोड़ा प्रखंड - 7250996698
- चाकुलिया प्रखंड - 8271828019
- बोड़ाम प्रखंड- 8541895400, 8092153325
- डुमरिया प्रखंड- 7462903310, 9973119320
- विद्युत प्रमंडल, जमशेदपुर- 9431135915
- विद्युत प्रमंडल, घाटशिला- 9431135917
- विद्युत प्रमंडल मानगो- 9431135905