जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जुगसलाई क्षेत्र में बिना मास्क पहनकर सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ जुगसलाई नगर परिषद ने पनिशमेंट ऑन स्पॉट चलाया, जिसके तहत सड़क पर उठक बैठक कराई गई है.
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क पहनने और समय-समय पर हाथ धोने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंः महेंद्र सिंह धोनी का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, आईपीएल 2020 में लेंगे हिस्सा
ऐसे में जुगसलाई नगर परिषद द्वारा नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पनिशमेंट ऑन स्पॉट अभियान चलाया गया, जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों और बिना मास्क पहने हुए लोगों को सरेआम उठक बैठक कराई गई उनसे शपथ ली गई कि वे दोबारा इस तरह की गलती नहीं करेंगे. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया है कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा.