जमशेदपुर: बहरागोड़ा में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के चाकुलिया-गिधनी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने जानकारी दी कि चाकुलिया थाना क्षेत्र की कानीमहुली हॉल्ट के पास अप और डाउन रेल लाइन के बीच एक व्यक्ति का शव मिला है. शव के पास से दो बैग भी बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- एक के बाद एक परिवार के 4 सदस्यों की हुई मौत, भूत के खौफ से बाकी लोगों ने छोड़ा गांव
पुलिस ने बताया कि मृतक के बैग में पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, फोटो सहित कई कागजात मिले हैं. जिसके आधार पर यह पता चला है कि वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के टेहाता थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है, जिससे चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है.