जमशेदपुर: लोयोला स्कूल U9 आयु वर्ग की टीम रोनाल्डो हिल टॉप स्कूल ने जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 30वें वीकेंड के दौरान एक मैच में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए जेपीएस जूनियर्स को 4-1 से हराया है.
इसे भी पढ़ें: रांची के बेड़ो में खेला गया एसएसपी फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच, लोगों से की गई ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील
आपको बता दें कि दोनों टीम शुरुआत से ही बेबी लीग का अभिन्न हिस्सा रही हैं. जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और टीएफए में एक रोमांचक दिन पर उन्होंने एक बार फिर अपने स्किल्स का अच्छा प्रदर्शन किया है. अब जमशेदपुर बेबी लीग के फाइनल के लिए बच्चे और माता-पिता काफी उत्साहित हैं. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (जेएसए) साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है, जो 10 महीने तक चलने वाली है. जहां शहर भर के बच्चों को U5, U7, U9, U11 और U13 की श्रेणियों में विभाजित किया गया है.
10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह के समय जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता. ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके. इसके साथ ही स्कूल के बाद वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे मौजूदा जमीनी स्तर के स्कूलों को कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा सके. इस रविवार को कुल 503 छात्र आए, जो पूरे जमशेदपुर में बेबी लीग की लोकप्रियता को उजागर करता है. जिसमें U7 वर्ग में 171 छात्र, U9 वर्ग में 63 छात्र, U11 वर्ग में 132 छात्र और U13 वर्ग में 137 छात्र शामिल हुए. अगर मैच की बात करें तो U7 वर्ग ने 38 मैच खेले, जबकि U13 वर्ग और U11 वर्ग ने 14 मैच खेले. इस दिन U9 वर्ग की टीमों के बीच लगभग 42 मैच खेले गए.