पूर्वी सिंहभूम: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. पोटका विधानसभा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 395 छात्राओं की कोरोना टेस्टिंग में 10 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इससे हड़कंप मच गया. फिलहाल, सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सीट और बीडीओ निखिल कश्यप ने अलग कमरे में क्वारेंटाइन कर दिया है. सभी के बीच दवा की किट बांटी गई है और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. डॉ सीट ने कहा कि छात्राओं को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करा कर विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है. उनकी आगे भी जांच की जाएगी.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. अन्य जिले के मुकाबले पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में कोरोना विस्फोट के बाद संक्रमित छात्रों की संख्या 69 हो गई है. वहीं इतनी भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के कारण जिले के सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने जिले के सभी आवासीय विद्यालय में कोरोना जांच करने का आदेश दिया है.
डुमरिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 15 छात्राएं संक्रमित: पोटका विधानसभा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के साथ ही डुमरिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में भी जांच की गई. यहां 362 छात्राओं की कोरोना जांच की गई. इसमें 15 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं. कोरोना संक्रमित छात्राओं को अलग कमरे में क्वारेंटाइन किया गया है. सभी छात्राओं की निगरानी सीएचसी की मेडिकल टीम कर रही है. सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ दुर्गा चरण मुर्मू और बीडीओ साधुचरण देवगम भी केजीवीवी पहुंचे और करोना पॉजिटिव छात्राओं को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. इसी क्रम में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय घाटशिला, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा और बहरागोड़ा के विद्यालय में भी कोरोना की जांच की गई. यहां पर एक भी कोरोना संक्रमित छात्राएं नहीं मिली.