जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण दोबारा फैल रहा है. गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 204 नये मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 924 हो गई हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 377 हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, ऑटो चालकों से वसूला गया जुर्माना
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित
शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को सिर्फ जमशेदपुर में 149 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. सोमवार को शहर में 99 और मंगलवार को 191 नए संक्रमित मिले. इसके बाद गुरुवार को एक साथ 204 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
बिना मास्क पहने लोगों पर की जा रही कार्रवाई
वहीं, कोरोना की बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शहर के विभिन्न बाजारों और मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही हैं. कोरोना जांच के दौरान एक ही परिवार के दो-तीन सदस्य कोरोना पाजिटिव मिल रहे हैं. इससे शहर के कई घरों को सील भी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने कहा है कि बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.