जमशेदपुरः शहर के साकची थाना क्षेत्र से शनिवार को पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.दोनों चोर राहगीरों से मोबाइल छीनकर ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर बेचते थे. शातिर चोरों के पास से तीन मोबाइल व एक दोपहिया वाहन बरामद हुआ.
यह भी पढ़ेंः गुमला में मॉब लिंचिंग, हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला
जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों में इन दिनों छिनतई के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.शनिवार को साकची पुलिस की टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल दोनों शातिर चोरों ने शहर के मानगो, गोलमुरी, आजाद नगर में छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम भी दिया है.
दोनों चोर पहले राहगीरों से मोबाइल छिनतई करते थे. इसके बाद इसे ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर बेच देते थे. इनमें से एक युवक मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है. दूसरा युवक सरायकेला के कपाली का रहने वाला है. उनके पास से तीन स्मार्टफोन व एक दोपहिया वाहन की बरामदगी भी हुई है.