घाटशिला: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित नगर भवन में रविवार (16 अक्टूबर) को नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: चाकुलिया में राज्यपाल का ग्रामीणों के साथ संवाद, पर्यावरण दिवस समापन समारोह में भी हुए शामिल
13 शिक्षकों को किया गया सम्मानित: समारोह में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 13 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया. समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक किरण कुमारी पासी उपस्थित हुईं. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विधायक सह सोसाइटी के संरक्षक समीर कुमार मोहंती समेत अन्य अतिथियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया.
इन्हें किया गया सम्मानित: समारोह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया के शिक्षक शिव शंकर पोलाइ को किरण कुमारी पासी ने गुरुश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया. उन्हें 25000 रुपये, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया. इनके अलावे यूएमएस मधुपुर के शिक्षक सुनील कुमार बेरा, एमएस मुटुरखाम के शिक्षक साधु चरण मंगराज, एमएस चांदूआ के शिक्षक धीरेंद्र नाथ बास्के, एमएस मुटुरखाम के शिक्षक सजल कांति बनर्जी, यूएचएस लोधाशोली के शिक्षक भुदेव शंकर नायक, यूएचएस केरुकोचा के शिक्षक संजीव कुमार घोष, यूएमएस टुकदा के शिक्षक प्रद्युत डे, एमएस दक्षिणशोल के शिक्षक लोकेश नाथ साधु, पीएस धाधिका के शिक्षक अजीत कुमार पाल, पीएस धाधिका के शिक्षक शिव शंकर देहुरी, पीएस पड़ाशिया के शिक्षक सुकेश मुखर्जी और यूएमएस नाकदोहा के शिक्षक पार्थ सारथी कुइला को 'परमगुरु' सम्मान से सम्मानित किया गया. इन्हें 5000–5000 रुपये, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि ने क्या कहा: मुख्य अतिथि किरण कुमारी पासी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं और शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माता होते हैं. शिक्षक ही शिक्षा का दीप जलाकर मनुष्य को अंधकार से प्रकाश में लाते हैं. चाकुलिया के अलावे अन्य प्रखंडों में भी ऐसे समारोह आयोजित कर विभाग द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. समारोह को विधायक समीर कुमार महंती और सेवा निवृत शिक्षक मणिंद्रनाथ पलीत ने भी संबोधित किया.