दुमका: पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा है. देश की सीमा पर हमारे सैनिक पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हैं. देश के अंदर भी सभी भारतीयों के दिलों में दुश्मन से लोहा लेने की ज्वाला धधक रही है. उनमें युवा वर्ग तो और भी जोश में है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में युवाओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि अगर हमारी जरूरत है सीमा पर तो हम जाने को तैयार हैं.
सेना के जवानों से कहा- हम आपके साथ
दरअसल, संथालपरगना में सक्रिय छात्र चेतना संगठन के 21वां वार्षिक समारोह में काफी संख्या में छात्र छात्रायें एकजुट हुए. इसमें महाविद्यालय के कई प्रोफेसर, डॉक्टर और अन्य लोग शामिल रहे. इस समारोह में आतंकवाद और पाकिस्तान की कारगुजारी मुख्य रूप से छाई रही. सभी ने भारत मां की रक्षा कर रहे सेना के जवानों से गुजारिश की कि आप हमें भी मौका दें, हम भी देश के लिये जान की बाजी लगाने को तैयार हैं.
स्थापना का वार्षिक समारोह पुलवामा के शहीद जवानों को किया समर्पित
इस मौके पर छात्र चेतना संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष हिमांश मिश्रा में कहा कि हमारा यह 21वां वार्षिक समारोह पुलवामा के शहीद जवानों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि हम यह संकल्प लेते हैं कि हम सीमा पर भारत माता के लिए जान न्योछावर के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.