ETV Bharat / state

गुमला में वज्रपात से दो मासूम की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - LIGHTNING IN GUMLA

गुमला में वज्रपात की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं.

Lightning in Gumla
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2024, 3:32 PM IST

गुमला: जिले के पालकोट प्रखंड बकरी चराने गए चार बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए. इनमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना पालकोट के बिलिंगवीरा पंचायत के पीढ़ा चट्टान गांव की है. जहां शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे वज्रपात की चपेट में चार बच्चे आ गए. इनमें सोमराज राम, राहुल राम, सुनील राम, बिंदेश्वर राम शामिल हैं. सोमराज राम और राहुल राम की मौके पर ही मौत हो गई.

चारों बच्चे बकरी चराने जंगल गए थे. बारिश होने पर वे जंगल में एक गुफा में छिप गए, लेकिन इसी बीच आसमान से बिजली गिरी. जिसकी चपेट में वे आ गए, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, वज्रपात की चपेट में आने के बाद सभी बच्चों को गांव में लाया गया और सभी को गोबर के ढेर से लेप दिया गया. ताकि वज्रपात का असर कम हो सके.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पालकोट से पीढ़ा चट्टान गांव की दूरी काफी लंबी है. इसलिए बच्चों को अस्पताल लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने में देरी हुई. किसी तरह वाहन की व्यवस्था की गई और सभी बच्चों को पालकोट अस्पताल लाया गया. जहां दो बच्चों सोनाराम और राहुल राम को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन गमगीन हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते हुए पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही चारों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट लाया गया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दो का इलाज चल रहा है. इलाके में आए दिन वज्रपात की घटनाएं होती रहती हैं. मौसम विभाग हमेशा लोगों को इस बारे में सचेत करता है, बावजूद इसके लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं.

गुमला: जिले के पालकोट प्रखंड बकरी चराने गए चार बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए. इनमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना पालकोट के बिलिंगवीरा पंचायत के पीढ़ा चट्टान गांव की है. जहां शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे वज्रपात की चपेट में चार बच्चे आ गए. इनमें सोमराज राम, राहुल राम, सुनील राम, बिंदेश्वर राम शामिल हैं. सोमराज राम और राहुल राम की मौके पर ही मौत हो गई.

चारों बच्चे बकरी चराने जंगल गए थे. बारिश होने पर वे जंगल में एक गुफा में छिप गए, लेकिन इसी बीच आसमान से बिजली गिरी. जिसकी चपेट में वे आ गए, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, वज्रपात की चपेट में आने के बाद सभी बच्चों को गांव में लाया गया और सभी को गोबर के ढेर से लेप दिया गया. ताकि वज्रपात का असर कम हो सके.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पालकोट से पीढ़ा चट्टान गांव की दूरी काफी लंबी है. इसलिए बच्चों को अस्पताल लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने में देरी हुई. किसी तरह वाहन की व्यवस्था की गई और सभी बच्चों को पालकोट अस्पताल लाया गया. जहां दो बच्चों सोनाराम और राहुल राम को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन गमगीन हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते हुए पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही चारों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट लाया गया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दो का इलाज चल रहा है. इलाके में आए दिन वज्रपात की घटनाएं होती रहती हैं. मौसम विभाग हमेशा लोगों को इस बारे में सचेत करता है, बावजूद इसके लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

लातेहार में वज्रपात की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह में वज्रपात ने ली महिला की जान, एक घायल

पलामू के छतरपुर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - Lightning in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.