दुमकाः झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. चुनाव में हर मतदाता भाग ले इसकी भी तैयारी चल रही है. कई तरीकों से यह प्रयास हो रहा है कि सभी लोग मतदान करें. ऐसे में हमने झारखंड की उपराजधानी दुमका की महिलाओं से जाना कि वे मतदान को कितना आवश्यक मानती हैं. हमने समाज के अलग-अलग वर्गों की महिलाओं से जाना कि वोट देना क्यों जरूरी है. इस दौरान सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
यह हमारा मौलिक अधिकार
दुमका की महिलाओं ने कहा कि वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है. सभी को मतदान के दिन निश्चित रूप से घर से निकल कर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. महिलाओं ने कहा कि अपने पसंद के विधायक चुनेंगे, सांसद चुनेंगे या फिर दूसरे जनप्रतिनिधि चुनेंगे, तो इससे यह फायदा होगा कि जो समस्या है, जो मांगे हैं वह उनसे पूरी हो सके.
ये भी पढ़ें-AJSU पार्टी ने जारी की 5वीं लिस्ट, JMM-BJP के बागियों को मिला टिकट
जनप्रतिनिधि करते हैं वादाखिलाफी
बातचीत के क्रम में महिलाओं ने कहा कि प्रत्याशी हमारा वोट लेकर जनप्रतिनिधि तो बन जाते हैं, लेकिन बाद में हमारी नहीं सुनते. सभी ने एक स्वर में कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी मतदाताओं की बात सुननी चाहिए.