ETV Bharat / state

Woman Murdered in Dumka: महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, पति के साथ विवाद के कारण रह रही थी मायके में - पत्थर से कूचकर महिला की हत्या

दुमका में एक महिला की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने महिला चेहरे को बुरी तरीके से कुचल दिया. पति के साथ विवाद होने के कारण महिला मायके में रह रही थी.

Woman murdered in Dumka
रामगढ़ थाना
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:23 PM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेड बड़ा चापुरिया गांव के बाहर पुलिस ने झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को कुचला गया है.

ये भी पढ़ें- Murder of Wife in Dhanbad: साली के साथ प्यार में रोड़ा बन रही थी पत्नी, रास्ते से हटाने के लिए कर दी हत्या

पुलिस ने कराई शव की पहचान: शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने अगल-बगल के ग्रामीणों को बुलाकर डेडबॉडी की पहचान कराई. मृतका की पहचान 38 वर्षीया बसंती गृही के रूप में की गई है. बसंती का मायका बगल के ही गांव बड़ा चापुरिया में था.

घरवालों ने बताया 2 दिनों से लापता थी बसंती: मृतका के मायके वालों ने बताया कि वह मंगलवार से ही घर से लापता थी. हमलोग उसे काफी ढूंढ़ रहे थे पर वह नहीं मिली. आज यह सूचना मिली कि गांव के बाहर एक महिला का शव पड़ा हुआ है तो देखा कि यह बसंती का ही शव है. घर वालों ने जानकारी दी कि बसंती का ससुराल गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र में है, लेकिन उसकी अपने पति से नहीं पटती थी और लगातार विवाद होता रहता था, इसलिए पिछले काफी समय से वह अपने मायके में ही रह रही थी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर रामगढ़ के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि घर वालों ने किसी पर शक जाहिर नहीं की है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेड बड़ा चापुरिया गांव के बाहर पुलिस ने झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को कुचला गया है.

ये भी पढ़ें- Murder of Wife in Dhanbad: साली के साथ प्यार में रोड़ा बन रही थी पत्नी, रास्ते से हटाने के लिए कर दी हत्या

पुलिस ने कराई शव की पहचान: शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने अगल-बगल के ग्रामीणों को बुलाकर डेडबॉडी की पहचान कराई. मृतका की पहचान 38 वर्षीया बसंती गृही के रूप में की गई है. बसंती का मायका बगल के ही गांव बड़ा चापुरिया में था.

घरवालों ने बताया 2 दिनों से लापता थी बसंती: मृतका के मायके वालों ने बताया कि वह मंगलवार से ही घर से लापता थी. हमलोग उसे काफी ढूंढ़ रहे थे पर वह नहीं मिली. आज यह सूचना मिली कि गांव के बाहर एक महिला का शव पड़ा हुआ है तो देखा कि यह बसंती का ही शव है. घर वालों ने जानकारी दी कि बसंती का ससुराल गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र में है, लेकिन उसकी अपने पति से नहीं पटती थी और लगातार विवाद होता रहता था, इसलिए पिछले काफी समय से वह अपने मायके में ही रह रही थी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर रामगढ़ के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि घर वालों ने किसी पर शक जाहिर नहीं की है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.