ETV Bharat / state

बस पकड़ने आई महिला को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत - Jharkhand news

दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर रोड एक्सीडेंट (Accident at Gandhi Chowk Dumka) में एक महिला की मौत हो गई. महिला बस का इंतजार कर रही थी तभी तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

Accident at Gandhi Chowk Dumka
Accident at Gandhi Chowk Dumka
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 1:01 PM IST

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर बस पकड़ने आई एक महिला की रोड एक्सीडेंट (Accident at Gandhi Chowk Dumka) में मौत हो गयी. तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के कुचलने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर सका. घटना की सूचना पाकर दुमका पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Accident in Latehar: मिनी ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल

कैसे हुआ हादसा: दरअसल हंसडीहा थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर एक महिला बस पकड़ने के लिए आई थी. वो वहीं पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला बिहार के भागलपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी.

हंसडीहा थाना प्रभारी ने दी जानकारी: मालूम हो कि हंसडीहा थाना क्षेत्र का यह गांधी चौक एक चौराहा है, जहां से देवघर, दुमका, भागलपुर और गोड्डा चारों दिशा की ओर से वाहनों का आना जाना लगा रहता है. मुख्य सड़क होने की वजह से यहां भारी वाहनों का लगातार आना जाना रहता है. इसी दौरान भागलपुर की बस पकड़ने के खड़ी महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर बस पकड़ने आई एक महिला की रोड एक्सीडेंट (Accident at Gandhi Chowk Dumka) में मौत हो गयी. तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के कुचलने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर सका. घटना की सूचना पाकर दुमका पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Accident in Latehar: मिनी ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल

कैसे हुआ हादसा: दरअसल हंसडीहा थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर एक महिला बस पकड़ने के लिए आई थी. वो वहीं पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला बिहार के भागलपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी.

हंसडीहा थाना प्रभारी ने दी जानकारी: मालूम हो कि हंसडीहा थाना क्षेत्र का यह गांधी चौक एक चौराहा है, जहां से देवघर, दुमका, भागलपुर और गोड्डा चारों दिशा की ओर से वाहनों का आना जाना लगा रहता है. मुख्य सड़क होने की वजह से यहां भारी वाहनों का लगातार आना जाना रहता है. इसी दौरान भागलपुर की बस पकड़ने के खड़ी महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.